England won Fifa world cup in 1966. Bobby Moore was the captain when England won world Cup. After that england football team has always struggled in World Cup. If we leave 1990, england has never reached semifinal in the last 51 years. But, this time all hopes are on the shoulder of Harry kane. Team is very young and hope to do better in world Cup.
सभी खेल प्रेमियों की निगाहें इन दिनों 14 जून से शुरू होने वाले फीफा विश्वकप पर है। रूस में होने वाले इस विश्वकप में 32 टीमें हिस्सा लेंगी जिसके लिए सभी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। फीफा विश्वकप दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिताओं में से एक है। इस टूर्नामेंट को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है। इस बार इंग्लैंड को 'ग्रुप जी' में रखा गया है. जहाँ टीम का मुकाबला बेल्जियम, पनामा, ट्यूनीशिया से होगा. इस ग्रुप में इंग्लैंड को सिर्फ बेल्जियम से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. लेकिन, विश्व कप में किसी भी टीम को कमजोर आँका नहीं जा सकता. बेल्जियम से पार पाना कप्तान हैरी केन के लिए बड़ी चुनौती होगी. वर्ल्ड कप 2018 में इंग्लैंड अपने अभियान की शुरूआत 18 जून को ट्यूनीशिया के खिलाफ करेगी।