प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगापुर दौरे का आज अंतिम दिन है। आज उन्होंने सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक तोंग से मुलाकात की। पीएम मोदी यहां अमेरिकी रक्षा सचिव जिम मैटिस से भी मिले। इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली एच लूंग द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर सहमत हुए हैं।
https://www.livehindustan.com/international/story-prime-minister-narendra-modi-met-us-secretary-of-defense-james-n-mattis-in-singapore-1991696.html