Four persons of same family died in road accident in Sambhal
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
हादसा बनियाठेर थाना क्षेत्र में आगरा-मुरादाबाद हाइवे पर हुआ है। रामपुर जिले के पटवई थाना इलाके के मतावली गांव निवासी रामपाल अपनी पत्नी सीमा व दो बच्चे खुशबू और दीक्षा को लेकर मोटरसाइकिल से संभल जिले के चंदौसी में रिश्तेदारी में आए थे। रामपाल अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर चारों लोग वापस अपने घर लौट रहे थे।