Lok Shabha polls 2019: Arvind Kejriwal eyes an alliance with Congress to defeat BJP |वनइंडिया हिन्दी

Views 54

In the last few weeks, especially after the Karnataka Assembly elections and the recent by-polls in 11 states, the opposition parties seem to be determined to contest the big 2019 Lok Sabha elections together against the incumbent Bharatiya Janata Party (BJP) government at the Centre.

देशभर में उपचुनाव के हालिया नतीजे आने के बाद अब तेजी से कयास लगाया जाने लगा है कि क्या लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस में गठबंधन हो सकता है। इस बाबत सोशल मीडिया में भी तेजी से अफवाह उड़ी कि लोकसभा चुनाव में दिल्ली में गठबंधन के आसार बन रहे हैं। गठबंधन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को मनाने में जुटे हैं। इतना ही नहीं, यह बात भी सामने आई कि केजरीवाल ने कांग्रेस को तीन सीट से लड़ने का ऑफर दिया है।

Share This Video


Download

  
Report form