मुरादाबाद में भिड़े भाजपा पार्षद और आईजी रेंज, मारपीट की आई नौबत

Views 2.3K

moradabad bjp local ward member and moradabad ig fought watch video
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आईजी रेंज और भाजपा पार्षद के बीच खुले आम झड़प की घटना सामने आई है। यहाँ मंच पर बैठने को लेकर आई जी रेंज और भाजपा पार्षद दो-दो हाथ करने को तैयार नज़र आए और सब के सामने दोनों के बीच जमकर जमकर तू-तू मैं-मैं हुई और किसी तरह पुलिस के जवानों और भाजपा नेताओं ने दोनों को अलग किया। काफ़ी देर तक भाजपा पार्षद इसे कार्यकर्ताओं का अपमान बता कर हंगामा करते रहे। मामला मुरादाबाद का है जहां आईजी रेंज विनोद कुमार सिंह और भाजपा पार्षद अजय दिवाकर के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई। हालात इस कदर खराब हो गए कि दोनों के बीच हाथापाई होने की नौबत तक आ गई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह पार्षद को वहां से हटाया तब जाकर मामला शांत हुआ। उत्तर प्रदेश पुलिस के तेज़तर्रार अधिकारियों में शामिल आईजी वी के सिंह बीती शाम मुरादाबाद के सोनकपुर स्टेडियम पहुंचे थे। स्वर्गीय पूर्व महापौर बीना अग्रवाल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS