Brazil won their fifth world cup in 2002. Ronaldo was the star player of the tournament. Brazil went out to defend their title in next world cup. It was quarterfinal match versus France and Brazil. Under the captaincy of Cafu, Brazil expected to defeat Zinedine Zidane team's. But, Zidane became nightmare for Brazilian defender. Played a crucial role and Thiery Henry scored a winning goal.
ब्राजील दुनिया की एकमात्र ऐसी टीम है जो चैंपियन होने का पर्याय बन चुकी है. अगर ये टीम फिसड्डी भी रही, तो भी जीत के चांसेज ज्यादा रहते है. साल 2002 में ब्राजील ने फीफा विश्वकप विश्व कप जीता था. इस विश्व कप में रोनाल्डो, रिवाल्डो, काफू जैसे दिग्गज फुटबॉलरों ने लाजवाब प्रदर्शन कर टीम को पांचवीं बार विश्व विजेता बनाया. साल 2006 में एक बार फिर जब विश्व कप का आयोजन हुआ. तो टूर्नामेंट से पहले यही उम्मीद जताई जा रही थी कि ब्राजील के आगे कोई नहीं टिक पाएगा. लोगों का ये भी कहना ठीक था. जिस टीम में रोनाल्डो, रोनाल्डिन्हो, रोबर्टो कार्लोस जैसे खिलाड़ी होंगे. उस टीम को हराना किसी के लिए बच्चे जैसा खेल नहीं था. मगर, क्वार्टरफाइनल में फ्रांस ने जो ब्राजील के साथ किया, वो दर्द आज भी फैंस के दिलों में जिंदा होगा.