BJP president Amit Shah today met cricket legend Kapil Dev as part of his party's "contact for support" campaign and shared the Modi government's achievements with him, party leaders said. Following its government's fourth anniversary on May 26, the BJP has launched a mega public drive -- 'sampark for samarthan', announcing that its 4,000 functionaries will contact one lakh people, who are well-known names in their fields, to spread the word about its works in its tenure.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और 1983 में टीम इंडिया को विश्वकप दिलाने वाले खिलाड़ी कपिल देव से मुलाकात की। दोनों की यह मुलाकात पार्टी के 'समर्थन के लिए संपर्क' अभियान के तहत कपिल देव की घर हुई। इस दौरान कपिल देव की पत्नी भी मौजूद थीं। आपको बता दें कि इससे पहले अमित शाह ने पूर्व अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग से मुलाकात की थी। इसके बाद अब इस बात की चर्चा होने लगी है कि क्या कपिल देव भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। आइए विस्तार से बताते हैं आपको सबकुछ।