हलके बल्लो से करेगी टीम इंडिया इंग्लैंड पर वार ,

Inkhabar 2018-06-03

Views 0

इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाजों से आउट होते हुए शॉट्स दिखाएं. पहली बार पाक काम आएगा. अब बल्लेबाजों के स्लोमोशन शॉट्स दिखाएं. मोटे हिस्से पर तीर गोला लगाएं. अच्छे से ट्रीट करके. इंग्लैंड में जो पाक ने किया. वो टीम इंडिया का नया प्लान बन जाएगा. टूविंडो बनाएं. दो बल्लेबाजों का अलग-अलग तरह से आउट होते हुए. दिखाएं. तीर गोले के साथ स्लो शॉट्स दिखाते हुए.

इंग्लैंड की तेज पिचों पर भारी बल्ले के साथ गलती करते ये पाकिस्तान के बल्लेबाज. कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम को सीख दे रहे हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाजों के प्रैक्टिस करते हुए शॉट्स दिखाएं. ऐसा दिखे की ये हल्लका बल्ला यूज कर रहे हैं. जो गलती पाकिस्तानियों ने की. अब वो भारतीय बल्लेबाज नहीं दोहराएंगे. वो अल्फा लगाएं जो विनोद सर के पैकेज में लगा होगा. कम वजन वाले बल्लों के साथ
कोहली एंड कंपनी ने तैयारी कर ली है. खुद को बचाने की. और टीम इंडिया को संवारने की. पाकिस्तान के विकेट लगाएं. तीर गोला भाला के साथ.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट जारी है. पहले टेस्ट में पाक टीम जीती जरूर. लेकिन दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजों की गलती. टीम इंडिया को सीख दे रही है. लीड्स टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तान की पहली पारी सिर्फ 174 रन पर सिमट गई.
सिर्फ एक बल्लेबाज अर्धशतक बना पाया. जबकि कोई दूसरा बल्लेबाज तीस रन भी अपने खाते में नहीं जोड़ पाया.

इंग्लैंड की तेज पिचों पर भारी बल्ले के साथ. खेलने वाले ये पाकिस्तानी बल्लेबाज. जो गलती कर रहे हैं. वो साफ नजर आ रही है. स्टिल दी जाएंगे पाक बल्लेबाजों की वो अच्छे से ट्रीट करके दिखाएं. तीर गोले के साथ. तेज और उछाल भरी विकटों पर भारी बल्ले से खेलना खुदखुशी जैसा है. जो नजर भी रहा है.
लेकिन अब टीम इंडिया ने इन गलतियों से सीखते हुए. अपने बल्लों में जो बदलाव किए हैं. वो जीत में बड़ा फर्क बन सकता है. या यू कहें. यही चेंज. टीम इंडिया की इंग्लैंड में किस्मत भी बदल सकता है.






Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS