जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के एक व्यस्त बाजार में ग्रेनेड हमले में चार पुलिसकर्मी और कम से कम 12 लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने शोपियां शहर में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका जिसमें कम से कम नौ नागरिक और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
https://www.livehindustan.com/national/story-jk-four-policemen-12-civilians-injured-in-grenade-explosion-in-shopian-1995142.html