FIFA 2018 : Belgium Football Team Match Preview, Fixtures, Possible Line-Up| वनइंडिया हिंदी

Views 152

Belgium is one of the main contender for Fifa world Cup 2018, Russia. Eden Hazard's team is looking great in this tournament. Whereas, Romelu Lukaku and kevin du Bryune will be the key player to watch in this world cup. Belgium is in group G and team will face England, Tunisia, Panama.

फीफा विश्व कप 14 जून से शुरू होने जा रहा है. लेकिन, विश्व कप चैंपियन को लेकर अभी से ही अटकलें लगनी शुरू हो गयी है. स्पेन, ब्राजील, जर्मनी और अर्जेंटीना चैंपियन बनने की रेस में तो हैं ही. लेकिन एक और टीम है जो इस बार फीफा विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. जी हाँ, हम बेल्जियम की बात कर रहे हैं. स्टार खिलाड़ी इडेन हजार्ड की अगुवाई वाली बेल्जियम की टीम इस बार बेहद खतरनाक लग रही है. साथ ही टीम काफी बैलेंस नजर आ रही. बेल्जियम को पनामा, ट्यूनीशिया और इंग्लैंड के साथ ग्रुप जी में रखा गया है. 18 जून को बेल्जियम का पहला मुकाबला पनामा से है. इसके बाद 23 जून को ट्यूनीशिया से और 28 जून इंग्लैंड से टीम भिड़ेगी.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS