बीजेपी नेता ने कब्जा रखी है जमीन, मदद मांगने गए किसान दंपति को लेखपाल ने हड़काकर भगाया

Views 358

kannauj lekhpal abused the old farmer couple video goes viral
मामला सौरिख थाना क्षेत्र का है। यहां पीड़ित बुजुर्ग शिवकुमार गुप्ता व उसकी पत्नी सरोज गुप्ता ने अपनी पैतृक जमीन को भाजपा नेता दिनेश गुप्ता ने धानमील वालों को किराए पर दी थी। दिनेश गुप्ता ने उनसे एक बीघा जमीन बैनामा करा ली लेकिन दिनेश गुप्ता उनकी और जमीन पर कब्ज़ा करने लगा। इस बात की शिकायत लेकर बुजुर्ग दंपति न्याय पाने के लिए गए थे। बुजुर्ग दम्पति सौरिख थानाध्यक्ष के सामने बैठे लेखपाल से जमीन की नाप-जोप कराकर न्याय मांग रहे थे। उसी समय लेखपाल परशुराम राम वर्मा भड़क गया कहने लगा, 'मैं क्यों जाऊं पुलिस लेकर, तुमको मरना है तुम मरो जाकर।' बुजुर्ग महिला लेखपाल की इस भाषा से डर गई। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि जिस समय लेखपाल बुजुर्ग दम्पति से अभद्र भाषा में बात कर रहा था थानाध्यक्ष सामने ही बैठे थे। उन्होंने लेखपाल को रोकने तक की कोशिश नहीं की

kannauj lekhpal abused the old farmer couple video goes viral in uttar pradesh.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS