कुदरत जब-जब अपना क्रोध दिखाती है..भारी तबाही आती है. आज हम आपको दुनिया की सबसे हैरान कर देने वाली खबर दिखाने जा रहा हैं. अमेरिका के ग्वाटेमाला में फ्यूगो ज्वालामुखी में ऐसा जबरदस्त विस्फोट हुआ है कि आग का दरिया बह निकला. सड़कों पर धधकते शोलों की नदियां बहने लगीं. बस्तियां खाक हो गईं. जिंदगी राख हो गईं. आसमान से राख की ऐसी बारिश हो रही है कि सांस लेना मुश्किल हो रहा है. जाग उठे ज्वालामुखी की रौंगटे खड़े कर देने वाली रिपोर्ट.