Bollywood News II Race 3 'Can't Compete With Salman Khan's Film,' Says Karan Johar

Hindustan Live 2018-06-06

Views 27K


करण जौहर की शॉर्ट फिल्म लस्ट स्टोरी उसी दिन रिलीज हो रही है जिस दिन सलमान खान की फिल्म रेस 3 रिलीज हो रही है। इसलिए जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी फिल्म सलमान खान की फिल्म से टक्कर लेगी तो उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म की औकात नहीं है सलमान खान से टक्कर लेने की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आखिर भारत में क्यों निर्देशक लस्ट को छोड़कर लव पर फिल्में बनाते हैं। उन्होंने कहा कि वह दोनों ही भावनाओं का सम्मान करते हैं लेकिन अभी इस तरह की फिल्में देखने वाले दर्शक बहुत कम है। आपको बता दें कि करण की फिल्म में इन कहानियों में मनीषा कोइराला, भूमि पेडणेकर, विक्की कौशल, राधिका आप्टे जैसे कलाकार हैं। वहीं इस फिल्म का निर्माण करन जौहर के साथ दिबाकर बनर्जी, जोया अख्तर और अनुराग कश्यप ने किया है।

https://www.livehindustan.com/

Share This Video


Download

  
Report form