Rabada currently the number one test bowler has amazing record on his Debut match. Kagiso Rabada took Hat-Trick with Six Wicket Haul in Debut One-Day against Bangladesh. He is the first bowler to do so. Fidel Edwards was the first bowler who took six wicket on his debut oneday but couldn't take Hattrick.
अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना, हर किसी का सपना होता है. और देश के लिए जब प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है. तो इसके बाद खिलाड़ी की चाहत ये भी होती है कि अपने डेब्यू मैच में ही कुछ ऐसा कमाल कर जाऊं. कि दुनिया बरसों तक याद रखें. साल 2015 में साउथ अफ्रीका के एक युवा खिलाड़ी ने अपने पहले मैच में ही ऐसा प्रदर्शन किया कि विरोधी टीम के पसीने छूट गये. और तो और उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड कायम किया जिसे तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं, साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज और मौजूदा टेस्ट में नंबर वन बॉलर कगिसो रबाडा की.