बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2018 घोषित कर दिया है। कुल रिजल्ट 52.95 प्रतिशत रहा। इस बार पिछले साल के मुकाबले साइंस में 15 फीसदी ज्यादा उम्मीदवार पास हुए हैं। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने की। इस मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और बोर्ड सचिव अनूप कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।
https://www.livehindustan.com/career/story-bihar-board-result-2018-live-update-bseb-intermediate-class-12-result-at-biharboard-ac-in-check-toppers-marks-and-pass-percentage-1998795.html