In Today's Boldsky Kitchen recipe we will learn to cook Sheer Khurma. Sheer Khurma Recipe is an Eid special sweet. It is a traditional Muslim dessert for festivals. ‘Sheer’ means milk and ‘Khurma’ means dates. Dish is made from dried dates. Watch here the step by step process of making Sheer Khurma. This special dish is served on the morning of Eid after the Eid prayer as breakfast, and throughout the day to all the visiting guests.
ईद बहुत करीब है और ईद के इस खास मौके को और भी ज़्यादा खास बनाती है इस दिन बनायीं जाने वाली सेवैयां। ये सेवैयां अलग अलग प्रांतो में अलग अलग जगहों पर अलग अलग तरीके से बनायीं जाती है। कईं लोग ईद के दिन किमामी सेवैयां बनाते हैं तो कईं लोग ईद के दिन शीर खुरमा बनाते हैं. आज ईद के खास मौके पर Boldsky किचन में हम आपको बनाना बताएँगे शेयर खुरमा की बेहद ही आसान हुए लज़ीज़ रेसिपी। स्वाद में बेहद हलकी मीठी और ड्राई फ्रूट्स से भरपूर ये खास रेसिपी आपकी ईद को और भी ज़्यादा खास बना देगी। तो फिर देर किस बात की आइये बनाना सीखें शीर खुरमा ....