यूपी: फर्रुखाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, सिपाही सहित दो बदमाश घायल

Views 354

Two gangster injured during encounter in Farrukhabad

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में रविवार देर रात को हत्या के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा, जबकि एक सिपाही तेज सिंह घायल हो गया। सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों की पहचान अवनीश यादव और अमित उर्फ गुड्डू के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस घायल बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

फर्रुखाबाद के नवाबगंज में सुधारानी की चार जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नवाबगंज थाने की पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए काफी सक्रीय थी। पुलिस ने सुबह करीब 5:30 बजे नाला बघार के पास अपराधियों को घेर लिया। अपराधियों ने पुलिस को देखते ही उनपर 315 बोर के तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी गोली चलाई, दोनों तरफ से एक दर्जन से भी अधिक फायरिंग हुई। जिसमें अवनीश और अमित गोली लगने से घायल हो गए और उन्होंने स्वीकार किया है कि वे ही ग्राम बरई निवासी मनीष यादव के सहयोग से गोली मारकर सुधारानी की हत्या की थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS