Karveer Vrat is an important hindu vrat that will fall on 14 june 2018. Karveer Vrat is considered an important festival for hindu married women, hence they fast and worship Sun Lord on this day. Watch this video to find out the pooja vidhi for Karveer Vrat.
हिन्दू धर्म के ज्येष्ठ मास की शुक्ल प्रतिपदा के दिन करवीर व्रत का विधान है। इस बार ये तिथि 14 जून 2018 को आ रही है। करवीर अर्थात कनेर इसलिए इसे करवीर व्रत कहा जाता है। इस व्रत में सूर्य की आराधना का विधान है। पवित्र स्थान में जाकर कनेर वृक्ष का पूजन किया जाता है। इस दिन व्रत रखने पर संकट से छुटकारा मिलता है।