Congress President Rahul Gandhi, former President Pranab Mukherjee has finally been invited to the Iftar party to be held on behalf of the Congress. Earlier, it had come to light that Pranab Mukherjee and former vice-president Hamid Ansari had not given an invitation to the Iftar party.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आखिरकार कांग्रेस की ओर से आयोजित की जाने वाली इफ्तार पार्टी के लिए निमंत्रित कर दिया गया है. इससे पहले खबरें ये सामने आई थी कि प्रणब मुखर्जी को और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को इफ्तार पार्टी का न्योता नहीं दिया था