कश्मीर में पुलिस वालों पर पथराव करने वाली लड़की अफशां आशिक के महिला फुटबॉल टीम का कप्तान बनने से उम्मीद का उदाहरण कायम हुआ है। इस बदलाव व कामयाबी ने साबित किया है कि अगर समाज और सरकार टकराव छोड़कर सहयोग के रास्ते पर चलें तो क्या नहीं हो सकता। देखें अफशां आशिक की कहानी |