India is looking forward to keep their dominance at home by beating Afghanistan in Only test match. Afghanistan is ready to play his first test match. Also, afghan team aims to defeat India in Debut Test. Virat Kohli is not Playing this match. Ajinkya Rahane is leading the Indian team. Whereas, Guest Team will try to register their first Win in test match.
14 जून यानी गुरुवार का दिन टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होने जा रहा है. ये दिन अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए एक नई जिंदगी मिलने जैसी है. बेंगलुरु के एमचिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगान टीम के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा. अफगानिस्तान को ये इनाम लिमिटेड ओवर में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मिला है. इस मैच से अफगानिस्तान को बड़ी उम्मीदें हैं. वहीं, भारत के लिए ये मैच इंगलैंड दौरे से पहले तैयारी जैसी होगी. कप्तान विराट कोहली इस मैच के हिस्सा नहीं होंगे. विराट फिलहाल चोटिल चल रहे हैं. इसलिए, कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे के कंधों पर है.