सुनो इंडिया में आपको दिखाएंगे आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज की खुदकुशी से ठीक 24 घंटे पहले का वीडियो. जिसमें वो एक महिला के साथ नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा, आपको दिखाएंगे कि बंगले में तोड़फोड़ के आरोपों पर आज अखिलेश टोटी लेकर आए. तो बीजेपी के खिलाफ क्या कुछ कहा. लेकिन सबसे पहले बात रेप के आरोप में घिरे दाती महाराज की। जिस दाती महाराज के फरार होने के बाद पुलिस ढूंढ़ रही है, इंडिया न्यूज़ की टीम उस तक पहुंच गई.