JD(S)-Congress joint candidate Congress' Sowmya Reddy won Jayanagar assembly seat by 3,775 votes, defeating BJP's BN Prahlad. Now, the Congress tally reached 79 in Karnataka Vidhana Soudha.
कर्नाटक की एक और विधानसभा सीट जयनगर पर कांग्रेस ने बीजेपी को मात दे दी है। इस विधानसभा क्षेत्र के सभी 216 मतदान केंद्रों पर सोमवार को 55 फीसदी मतदान हुआ था और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान समाप्त हुआ था। इस सीट पर बीजेपी ने दिवंगत विधायक बीएन विजयकुमार के भाई बीएन प्रहलाद को उम्मीदवार बनाया, तो वहीं कांग्रेस ने रामालिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी को चुनावी मैदान में उतारा था।