India lost their first wicket soon after lunch as Shikhar Dhawan got out for 107 runs. Dhawan was caught by Mohammed Nabi in the first slip on the bowling of Yamin Ahmadzai.
लंच के बाद भारत को पहला झटका , धवन 107 रन पर आउट. भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच आज बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट मैच का दर्जा मिलने के बाद अफगानिस्तान अपना पहला यानी डेब्यू टेस्ट मैच भारत के साथ होने जा रहा है। आपको बता दें कि इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है तो वहीं अफगानिस्तान की कमान असगर स्टेनिकजई के हाथों में है।