Host Russia to play opening match against Saudi Arabia. Host countries in Fifa world cup has never lost their first match till date. So the pressure is highly on russia. However, Saudi Arabia has also never won any match in world cup match since 1998 world cup. This world cup will witness 64 matches and a total of 80000 fans will come stadium to see the match.
एक लंबे इन्तजार के बाद आखिरकार रूस में आज से फीफा विश्वकप शुरू होने जा रहा है. ये पहला मौका है जब रूस फीफा विश्वकप का आयोजन कर रहा है. ये टूर्नामेंट 32 दिनों तक चलेगा. जबकि सभी मुकाबले रूस के 11 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे. पिछली बार की तरह इस बार भी 32 टीमें हिस्सा लेने जा रही है. टूर्नामेंट में 64 मुकाबले खेले जाएंगे. आज मेजबान टीम रूस और साउदी अरब के बीच पहला और एकमात्र मुकाबला रात के 8.30 बजे से खेला जाएगा. रूस की राजधानी मॉस्को के लुझनिकी स्टेडियम में इस मैच का आयोजन होगा. और इसी स्टेडियम में फीफा विश्वकप का फाइनल भी खेला जाएगा.