FIFA World Cup 2018 : Lionel Messi's Fans Go Crazy During Argentina Practice Session|वनइंडिया हिंदी

Views 100

Undoubtedly, Lionel Messi is one of the best footballer in modern Era. Messi is a gifted Player. He is the most popular Athlete in the world. Argentina Team is now in Russia. Lionel messi was also with the team. About a team of 400 fans gathered to see their favourite once during Argentina practice session.

लियोनेल मेस्सी दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलरों में से एक हैं. मेस्सी के खेल की दुनिया दीवानी है. शायद, यही वजह रही कि अर्जेंटीना के इस जादूगर को देखने के लिए रुसी दर्शक टूट पड़े. दरअसल, 14 जून से फीफा विश्वकप शुरू होने जा रहा है. दुनिया की कुल 32 टीमें इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने जा रही है. अर्जेंटीना की टीम भी विश्वकप में हिस्सा लेने रूस पहुंच चुकी हैं. इसके बाद प्रैक्टिस के लिए जब खिलाड़ी अपने शिविर पहुंचे. तो लगभग 400 फैंस की टीम लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए टूट पड़े. इसके बाद फुटबॉल फैंस ने मेस्सी-मेस्सी का नारा लगाकर अर्जेंटीनी टीम और अपने फेवरेट प्लेयर मेस्सी का तहेदिल से स्वागत किया.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS