A solider shoots his campanion in Bihar
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में एक जवान को उसके ही साथी जवान ने गोलियों से भुन दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी जवान मौका-ए-वारदात से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्यों को एकत्र कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घटना गोपालगंज के कटेया थाना के नटवा गांव स्थित कैंप की है। कैंप पंचदेवरी प्रखंड के नटवा गांव में अपराध नियंत्रण को लेकर बनाया गया था। शुक्रवार की सुबह कैंप में दो जवानों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। देखते-देखते झगड़ा बढ़ता चला गया और जवान ने अपने साथ नंदजी यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोप जवान मौका-ए-वारदात से फरार हो गया। इस घटना के बाद कैंप में भगदड़ मच गई।