VIDEO: Azam Khan lashes hard on narendra modi fitness video calls him fit and country unfit.
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पीएम मोदी के फिटनेस चैलेंज पर तंज कसते हुए आजम खान ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि असल में सेना के जवान की हत्या, पत्रकार की हत्या, ईमानदार की, मजदूर की, छात्र की हत्या सब पीछे रह गए, पहले फिटनेस करिए। पहले फिटनेस होना चाहिए। बस फिटनेस पर ध्यान दीजिए बाकी सब उसके बाद। उन्होंने कहा कि उधर जवान मारे जा रहे थे और देश के प्रधानमंत्री दंड-बैठक लगा रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री फिट, देश अनफिट।
आजम खान ने ये टिप्पणी ऐसे वक्त में की है जब जम्मू-कश्मीर में एक दिन पहले समाचार-पत्र कश्मीर राइजिंग के संपादक शुजात बुखारी की आतंकियों ने हत्या कर दी, वहीं दूसरी ओर सेना के राइफलमैन औरंगजेब की भी हत्या आतंकियों ने की है। इन दो बड़ी घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। आजम खान ने कहा कि उधर जवान मारे जा रहे थे, उस समय देश के प्रधानमंत्री दंड-बैठक लगा रहे थे।