Mohammad Azharuddin reached to moradabad celebrated EID
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजहरुद्दीन आज मुरादाबाद में ईद की नमाज अदा करते हुए दिखे। इस दौरान वो मीडिया से मुखातिब हुए। राजनीति में सेकेंड इनिंग पर पूछे गए सवाल पर अज़हर बोले कि वो फर्स्ट इनिंग में बिलीव करते हैं और वो इतना कहते हुए मुस्करा कर चल दिए। इसके पहले महागठबंधन पर किसी भाजपा नेता द्वारा किए गए कमेंट का जवाब देते हुए बोले, ये जरूरी नहीं कि सबकी बातों का जवाब दिया जाए। अजहरुद्दीन ने कहा कि हम पब्लिक के बीच में काम करते हैं। अगर मैं कहू कि मैं सौ रन बना सकता हूं, तो उनके लिए मुझे फील्ड में जाकर रन बनाने पड़ेंगे। केवल कहने से कुछ नहीं होता है। जहां तक बात मुरादाबाद से चुनाव लड़ने की है तो वो अब हाई कमान के हाथ में है। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुरादाबाद से सांसद रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन देर रात मुरादाबाद पहुंचे थे और नमाज शुरू होने से आधे घण्टे पहले ही ईदगाह पहुंच गए थे।