FIFA World Cup 2018,Germany vs Mexico Match Highlights:Lozano Stuns Holders Germany | वनइंडिया हिंदी

Views 72

Defending Champion Germany lost their first match of Fifa world cup 2018. Underdog Mexico Defeated germany with 1-0. Mexico's young Sensation Lozano scores a maiden goal in their first world cup. javier Hernandez assist the ball to lozano and Goalkeeper manuel Neur had no answer. Hence, Mexico took revenge from germany as defending champion had beaten them in Fifa confederation cup.

फीफा वर्ल्ड कप-2018 के ग्रुप-एफ के पहले मुकाबले में डिफेडिंग चैंपियन जर्मनी को मेक्सिको के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। स्टार खिलाड़ियों से सजी जर्मनी की टीम बुरी तरह फ्लॉप रही और एक बार भी मेक्सिको के डिफेंस को भेद नहीं सकी। मुकाबले का इकलौता गोल पहले हाफ में हआ। यह गोल जेवियर हर्नान्डेज के पास पर हिरविंग लोजानो ने किया। इस जीत के साथ ही मेक्सिको ने पिछले साल कॉन्फेडेरशन कप में जर्मनी से मिली हार का बदला भी चुका लिया है। गत चैंपियन जर्मनी और मेक्सिको के बीच अब तक कुल 12 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 5 में जर्मनी ने जीत दर्ज की है। जबकि केवल 2 मैच ही मेक्सिको जीत सका है। इस मैच से पहले मेस्किको के खाते में सिर्फ एक जीत दर्ज थी। दोनों टीमों के बीच 5 मैच ड्रॉ रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form