फिरोजाबाद में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर विभिन्न जगहों से आई महिला अभ्यर्थियों का उस समय गुस्सा फूटा जब परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात कर्मचारियों ने उनके मंगलसूत्र उतरवा लिए।
महिलाओं ने काफी कहा कि सोने के मंगलसूत्र में चोरी या परीक्षा संबंधी कोई गड़बड़ी कैसे हो सकती है। महिला अभ्यर्थियों ने रोते हुए कहा कि हिंदू धर्म में कभी भी एक विवाहिता अपना मंगलसूत्र बेवजह नहीं उतारती है। लेकिन उनकी किसी भी दलील को दरकिनार कर अभ्यर्थियों से मंगलसूत्र उतरवा दिए गए और उन्हें जमा करा लिया।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/agra/story-mangalsutra-removed-of-examinees-in-firozabad-2020293.html