Sulfuric acid leak has been reported from Sterlite Vedanta Plant in Tuticorin in Tamilnadu. This has created a stir in the area. Sulfur acid was stored in the storage tank, which suddenly leaked. There is currently no reason to believe that this mistake has happened.
तमिलनाडु के तूतीकोरिन स्थित स्टरलाइट वेदांता प्लांट से सलफ्यूरिक एसिड लीक होने की खबर मिली है. इससे इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई । सल्फर एसिड स्टोरेज टैंक में स्टोर किया गया था, जो अचानक लीक हो गया. यह गलती कैसे हुई इस बारे में फिलहाल कोई पुख्ता वजह सामने नहीं आई है