PNB Scam Accused Nirav Modi is travelling foreign countries by using his cancelled passport. In the above video, we have disclosed that Nirav Modi's passport is now raising the temperature of Foreign Ministry as it is not possible to travel the world with the cancelled Passport.
पीएनबी स्कैम के सबसे बड़े आरोपी नीरव मोदी को लेकर विदेश मंत्रालय की परेशानियां बढ़ गई है । आपको बता दें कि, नीरव मोदी का पासपोर्ट विदेश मंत्रालय द्वारा रद्द कर दिया गया है लेकिन, इसके बावजूद भी नीरव मोदी उसी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर विदेश घूम रहा है । इस वीडियो में देखिए आखिर कैसे भारत की सुरक्षा एजेंसियों की चूक की वजह से नीरव मोदी रद्द पासपोर्ट पर घूम रहा ।