आपके मुद्दे, आपके मतलब की बात और आपकी आवाज़ बुलंद करने वाली इस महाबहस में आपका स्वागत है..। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने तीन साल पहले पीडीपी से गठबंधन करके सबको चौंकाया था..। आज बीजेपी ने पीडीपी से गठबंधन तोड़कर महबूबा मुफ्ती को भी हक्का-बक्का कर दिया..। जम्मू-कश्मीर विधानसभा का राजनीतिक गणित इतना उलझा हुआ है कि अब राज्यपाल शासन के अलावा कोई विकल्प नहीं दिख रहा..। आखिर बीजेपी ने 2019 के चुनाव से पहले पीडीपी से गठबंधन क्यों तोड़ा..? क्या राज्यपाल शासन से ही कश्मीर में शांति आएगी, आज इन्हीं सवालों पर होगी महाबहस.