Jammu & Kashmir में अब Stone Pelters की खैर नहीं, Modi की Army अब नहीं दिखाएगी दया | वनइंडिया हिंदी

Views 170

Massive Operations To Be Introduced In Jammu And Kashmir Against Terrorists And Stone Pelters. PDP Mehbooba Mufti ubmitted her resignation as Jammu and Kashmir chief minister to state governor N N Vohra. Mehbooba's move came shortly after the BJP announced it was pulling out of its alliance with the PDP in Jammu and Kashmir.

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी का गठबंधन टूटने के बाद राज्य में राज्यपाल शासन लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। राज्यपाल शासन की इस तैयारी के बीच जहां दिल्ली में तमाम उच्च स्तरीय बैठकों का दौर शुरू हो गया है, वहीं जम्मू-कश्मीर में राज्य के भविष्य को लेकर कुछ बड़े फैसलों की तैयारी की जा रही है। जानकारों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगने के साथ ही आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशंस और पत्थरबाजों पर कार्रवाई में तेजी लाई जा सकती है।

Share This Video


Download

  
Report form