दूल्हे की हरकतों से परेशान दुल्हन ने किया शादी से इंकार

Views 1.1K

mau bride denied to marry drunkard bridegroom

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में शराबी दूल्हे को देख दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया। दुल्हन के शादी करने से इंकार करते ही बारात में हड़कंप मच गया। बारात के पहुंचने पर दुल्हन पक्ष के द्वारा बरातियों का स्वागत किया जा रहा था बरातियों को मीठा पानी पिलाया जा रहा था। इस बीच कुछ बराती शराब के नशे में धुत में थे। जिसमें दूल्हा भी शराब पिये हुए था। पहले बारातियों ने पहले आपस मे मारपीट की फिर दुल्हन पक्ष के लोगों से मारपीट करनी शुरू कर दी। देखते ही देखते पूरी बारात में भगदड़ मच गई। कुछ बाराती मौका देखकर फरार हो हए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS