गोदाम चलाने के नाम पर भाजपा नेता मांगते थे रंगदारी, ना देने पर लगाई आग

Views 178

BJP leader sets up a godown on fire for not allowing them extortion money

आगरा। ताजनगरी आगरा में कबाड़ के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें 20 फीट ऊंची उठती रही। आग लगने से गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 1 दर्जन गाड़ी मौके पर पहुंच गई। करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कबाड़ गोदाम में लगी आग पर काबू पाया जा सका।

मामला थाना जगदीशपुरा के सेक्टर 7 का है। कबाड़ का गोदाम काफी दिनों से संचालित था। इस गोदाम में रबड़ और टायर भी रखे हुए थे। देर रात अचानक इस गोदाम में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में भयंकर रूप अख्तियार कर लिया। आग की लपटें आसमान में ऊंची उठने लगीं, वहीं आग की वजह से पूरे क्षेत्र में धुआं के कारण लोगों को घुटन भी होने लगी। सूचना पर पुलिस और फायर विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए। इस आग को बुझाने के लिए 14 दमकल की गाड़ियां 4 घंटे तक लगीं रहीं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS