FIFA World Cup 2018,Argentina vs Croatia Preview:Messi the last Hope for Argentina |वनइंडिया हिंदी

Views 2.1K

Argentina who played draw against Iceland will face Croatia. Lionel Messi failed to score against Iceland. But, All Eyes will be on Messi against Luka Modric's side. He is the best player in the world and of Course Greatest of All Time. Croatia won their last game against Nigeria and is on the top of the table. Both the teams have Great chances to win. Here is the match preview of Argentina and croatia's match.

फीफा विश्वकप 2018 के पहले मैच में आइसलैंड ने अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला. ये ड्रा अर्जेंटीना के लिए किसी हार से कम नहीं था. इस मैच में लियोनेल मेस्सी गोल दागने में नाकामयाब रहे. उन्हें एक पेनल्टी भी मिली थी, लेकिन उसे गोल में तब्दील करने में मेस्सी असफल रहे. खैर, अर्जेंटीना ग्रुप स्टेज के अपने दूसरे मुकाबले में क्रोएशिया से भिड़ने वाला है. लुका मोड्रीच, इवान रेकिटिच जैसी सितारों से सजी क्रोएशिया टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता. टीम ने अपना पहला मुकाबला नाइजीरिया के खिलाफ खेला था और 2-0 से जीतने में कामयाब रही थी. 2014 के उपविजेता अर्जेंटीना के लिए अब राहें आसान नहीं है. क्रोएशिया के बाद टीम को नाइजीरिया के खिलाफ खेलना है. लेकिन, ये मैच अर्जेंटीना को हर हाल में जीतना होगा.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS