यूपी के मुरैना में हादसा, 12 लोगों की मौत. अवैध खनन करके रेत ले जा रहा था ट्रैक्टर, जीप को मारी टक्कर, अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रेक्टर ट्राली ने जीप मे टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल ही 12 लोगो की मोत होना बताई गयी है वही आठ घायलों को मुरैना के जिला अस्पताल में ईलाज के लिये दाखिल कराया गया है ।यह घटना मुरैना के स्टैशन रोड थाना क्षेत्र के गंजरामपुर गांव के मोड पर आज पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच गया है । अभी जीप से शव निकालने का कार्य किया जा रहा है ।आज सुबह ग्वालियर जिला के उटीला थाना क्षेत्र के बडेरा गांव से एक समुदाय के लगभग 20 लोग जीप में बैठकर मुरैना के घुरघान गांव मे रिश्तेदार की मौत पर फेरा करने जा रहे थे ।