इंडिया न्यूज की खबर का असर, लखनऊ दपंति को मिला पासपोर्ट

Inkhabar 2018-06-21

Views 1

लखनऊ के पासपोर्ट ऑफिस में एक अजीबोगरीब मामला सामने आय़ा है. पासपोर्ट की अर्जी देने वाले एक दंपति को केवल इसलिए पासपोर्ट देने से मना कर दिया गया क्योंकि उनके नाम और धर्म अलग थे. दंपती का आरोप है कि इसके उन्होंने दोनों को जलील भी किया. उधर पासपोर्ट ऑफिस के अधिकारियों का कहना है कि ऐसा मामला सामने आने पर उन्होंने दंपति से केवल शादी का हलफनामा मांगा था, जो कि पासपोर्ट जारी करने के लिए जरूरी दस्तावेज की तरह इस्तेमाल किया जाता। मोहम्मद अनस और तन्वी सेठ ने साल 2007 में शादी की थी. दंपति का आरोप है कि पासपोर्ट ऑफिस में काम करने वाले अफसर ने धर्म बदलने की शर्त रखी थी. इस मामले की जानकारी दंपती ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पीएमओ को ट्वीट करके दी. शिकायत के बाद आरोपी पासपोर्ट अफसर का तबादला कर दिया गया है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS