While criticising the Governor's rule in Kashmir, the Lashkar-e-Tayiba has praised the statement made by Congress leader Ghulam Nabi Azad. BJP slams Ghulam Nabi Azad for saying Army kills more civilians than terrorists.
कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं के द्वारा कश्मीर मुद्दे पर दिए गए बयान पर फंसती हुई नज़र आ रही है | राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के उस बयान पर हंगामा मच गया है कि जिसमें उन्होंने कहा कि घाटी में चल रहे सेना के ऑपरेशन में आतंकी कम नागरिक ज्यादा मारे जा रहे हैं | आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने भी आजाद के इस बयान का समर्थन किया है |