अच्छी परवरिश के लिए पिता ने छोड दी सरकारी नौकरी, बाद में बेटे ने बाप को घर से निकाला

Views 2

an engineers father crying infront of police

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिलेसे आंखों को नम कर देने वाला एक मामला सामने आया है। एक बाप जिसने दूसरी शादी ये सोचकर नहीं की कि दूसरी मां, बेटे के साथ सौतेला व्यवहार करेगी। उसी बेटे ने बूढे बाप को घर से बाहर निकाल दिया। बेटा कोई अनपढ नहीं है। वह इंजीनियर है। ऐसा माना जा रहा है कि उसने यह काम अपने ससुराल के बहकावे में आकर किया है।

हरदाई जिले के रहने वाले ब्रजेश शुक्ला पीएसी की नौकरी में थे। उनकी बीवी की मौत हो गई थी। घर पर तब बच्चे छोटे थे। उन्होंने ये सोचकर दूसरी शादी नहीं की कि कहीं बच्चों पर इसका इसका उल्टा असर ना पडे। उन्होंने बच्चों का ख्याल रखने के लिए नौकरी से रिटायरमेंट समय से पहले ले लिया, ताकि उनकी परवरिश में कोई कमी ना रह जाए।

बाद में उन्होंने बेटे की शादी धूमधाम से की। शादी के बाद सबकुछ बदल गया। बेटे का व्यवहार पिता के प्रति सख्त होता गया। होते होते ऐसे हालात आएं कि बेटे ने पिता को उनके ही घर से निकाल दिया। अब ये पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आया है।

सामान फेंका सडक पर

मामला हरदोई के कोतवाली थाना क्षेत्र की है जहां पीएसी के रिटायर्ड दारोगा बृजेश शुक्ला का घर है। बृजेश शुक्ला के दो बेटे हैं एक दिल्ली में पीसीएस की तैयारी कर रहा है और दूसरा अतुल जो पेशे से इंजीनियर है। अपने पुत्र अतुल को पढ़ा-लिखाकर इंजीनिय बनाया और बड़े धूम-धाम से शादी रचाई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS