Khan Mubarak Haunting fear of his life
सुल्तानपुर। जेल में बंद माफिया डान खान मुबारक को अब अपनी मौत का डर सताने लगा है। खान मुबारक पर हत्या, रंगदारी, फिरौती और लूट जैसे दर्जनों मामलों दर्ज हैं। खान मुबारक अंडर वर्ड डान जफर सुपारी के भाई और छोटा राजन के खास शूटर है। खान का कहना है कि सत्ताधारी पार्टी के मंत्री से मुझे आपनी जान का खतरा है। उनका कहना है कि पुलिस कस्टडी में मुझे मरवाने की साजिश रची जा रही है।
अमेठी के पूर्व मंत्री और वर्तमान भाजपा नेता जंग बहादुर सिंह की हत्या की साजिश रचने के आरोप में माफिया डान जफर सुपारी के छोटे भाई खान मुबारक इस समय सुल्तानपुर जिला जेल में बंद है। शुक्रावर को पेशी पर आए खान मुबारक को अपनी ही मौत का डर सताने लगा है। दीवानी परिसर में मीडिया से बात करते हुए खान मुबारक ने कहा कि कुछ विधायक और मंत्री उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं।