बीजेपी विधायक ने दी पत्रकारों को धमकी, कहा- लाइन ड्रॉ करो, नहीं शुजात जैसा होगा हश्र

Views 362

BJP MLA Lal Singh Chaudhary says journalists of Kashmir created a wrong environment in valley

श्रीनगर। जम्मू से बीजेपी के विधायक लाल सिंह चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस को घाटी के पत्रकारों को धमकी दी है। लाल सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में घाटी का माहौल खराब करने के लिए कश्मीर के पत्रकारों को जिम्मेदार ठहराया है। लाल सिंह के इस विवादित बयान के बाद पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी को घेरते हुए कड़ी आलोचना की है।

पत्रकारों से बात करते हुए लाल सिंह ने कहा, 'कश्मीर के पत्रकारों ने एक गलत माहौल बना दिया था। अब तो मैं कश्मीर के पत्रकारों को कहूंगा कि आप भी अपनी पत्रकारिता की लाइन बनाएं कि आपको कैसे रहना है। क्या आपको उस तरह से रहना है, जैसे कि शुजात बुखारी के साथ हुआ? इसलिए अपने आप को संभालें, ताकि ऐसे हालात पैदा न हों और अमन बना रहे।'

लाल सिंह के इस बयान के बाद अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, 'प्रिय पत्रकारों, कश्मीर में आपके सहयोगियों को बीजेपी के एक विधायक ने धमकी दी है। लगता है शुजात बुखारी की मौत अब गुंडों के लिए दूसरे पत्रकारों को डराने का जरिया बन गई है।'



Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS