Argentina fans came beat up a Croatian fan at the Nizhny Novgorod Stadium on Thursday after the two-time world champions were crushed 3-0. In a video which went viral on social media, several others could also be seen coming to the rescue of the Croat, who lay helplessly on the ground.
गुरुवार को अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच हुए मुकाबले में। जहां मैच के बाद दोनों टीमों के समर्थक आपस में भिड़ गए और जमकर लात घूसे चले। क्रोएशिया से हुए मुकाबले में अर्जेंटीना को 3-0 से हार मिली जो कि किसी ने भी सोची नहीं थी। बता दें कि इस मुकाबले के बाद अर्जेंटीना के समर्थक खास दुखी दिखे वहीं कुछ की आंखों में आंसू भी देखे गए।