सरकारी अस्पताल के गालीबाज डॉक्टर ने मरीज को धक्के मारकर बाहर निकाला

Views 294

sambhal doctor demands for money when denied he abuses victim

संभल में जिला अस्पताल के डॉक्टर की दबंगई का मामला सामने आया है जहाँ मेडिकल कराने आये तीमरदार से डॉक्टर ने बदसलूकी शुरू कर दी। इतना ही नहीं दबंग डॉक्टर ने मीडिया के सामने ही तीमरदार को गाली भी दे डाली। बता दें कि जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर चमन प्रकाश इससे पहले भी इसी तरह के कई मामलों चर्चित रह चुका है। मगर सवाल ये है कि जिस तरह से अपनी ड्यूटी को भूलते हुए ये गालीबाज डॉक्टर इस तरह के कारनामे करता रहता है इसको किसका संरक्षण मिला हुआ है और आखिर कब इसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS