Arjun Tendulkar, son of Sachin Tendulkar, was seen bowling at the Indian batsmen ahead of their tour to England. Arjun bowled at Indian captain Virat Kohli and also received vital tips from Ravi Shastri, India's head coach. He is currently part of the India U-19 four-day side for the tour of Sri Lanka that starts on July 17.
भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को इंग्लैंड में अपने पहले ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस की | आपको बता दें की इस दौरान वहां अर्जुन तेतेंदुलकर भी मौजूद थे | उन्होंने गेंदबाजी की प्रैक्टिस भी की भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने 18 साल के बायें हाथ के तेज गेंदबाज को कुछ गुर भी सिखाए।