Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has said that Dalits should also get reservation in Aligarh Muslim University (AMU) and Jamia Millia University.Adityanath was in Kannuaj on Sunday to pay tribute to former Uttar Pradesh minister Ram Prakash Tripathi on his 10th death anniversary.
योगी आदित्यनाथ कन्नौज में थे.. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया.. योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की दलितों को एएमयू और जामिला मिलिया इस्लामिया में आरक्षण मिले... इन कॉलेजों की भी सेंट्रल गर्वमेंट से फंडिंग होती है इसलिए यहां भी दलितों को आरक्षण मिलना चाहिए....