रात भर मेंहदी लगाए दुल्हन करती रही इंतजार, नहीं आई बारात

Views 55

kanpur bridegroom denies to marry as he did not get expected dowry

कानपुर में एक बार फिर दहेज की वजह से एक बेटी का घर बसने से पहले उजड़ गया। कानपुर देहात में शादी की तैयारी और मंडप सज जाने के बावजूद दूल्हा नहीं आया और दुल्हन सिर्फ इंतजार करती रह गई। लड़की के पिता ने लड़के वालों की सारी डिमांड पूरी की थी लेकिन ऐन मौके पर लड़के वालों की ओर से पैसों की डिमांड बढ़ा दी गई जिसे पूरा ना कर पाने की वजह से लड़के वालों ने बारात ना लाने का फैसला कर लिया। दुल्हन हाथ मेंहदी लगाए मंडप में बैठ दूल्हे इंतजार करती रही लेकिन ना दूल्हा आया ना ही बारात आई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS