Vat Savitri, also known as Vat Purnima is a traditional Hindu festival celebrated by married women across India. According to Purnimanta calendar, Vat Savitri is celebrated on Jyestha Amavasya. While according to Amanta calendar, the festival is celebrated on Jyestha Purnima which falls on June 27, 2018. Check out here more about the Vrat puja samagiri and puja vidhi.
हिन्दू धर्म में वट वृक्ष का विशेष महत्व माना जाता है. आध्यात्मिक दृष्टि से भी इस वृक्ष का बहुत महत्व है. ऐसी मान्यता है कि वट वृक्ष की पूजा करने वाली औरतों का सुहाग अमर रहता है और उन्हें संतान सुख प्राप्त होता है. आइये जाने इस दिन पूजा की थाली में किस प्रकार की विशेष सामग्री होनी चाहिए और किस प्रकार विशेष पूजा की जाती है ...ताकि हमें इस विशेष दिन का पुण्य मिल सके।